बुधवार, 26 दिसंबर 2012

कौन है ...



मेरी आँखों से कोई के सपने चुरा रहा है
ये कौन है जो मुझको छुप छुप सता रहा है

भींचा है मुट्ठियों में दिल जिगर को मैंने
रेत की तरह हौले हौले कोई इसको छुड़ा रहा है

सहमा हुआ था ये दिल गम की आँधियों से
उम्मीद का सौदाई एक दिया सा जला रहा है

मेरी नींद भी गई थी, मेरा चैन रूहपोश था
ये कौन है जो बादलों का तकिया लगा रहा है

मेरी ख्वाहिशों के मुकद्दर, मेरी राह के सितारे
मेरी रूह में रहकर, वो हर पल मुस्कुरा रहा है

                              ...आशा गुप्ता 'आशु'

सोमवार, 17 दिसंबर 2012


बरसों सा बीता है पल, जब आप नहीं थे
उम्मीद का ढल गया कल, जब आप नहीं थे

ना फूल में थी खुश्बू, ना नरमी हवाओं में
उड़ चला हर स्वप्न दल, जब आप नहीं थे

ना प्रीत की स्याही, ना शब्दों का कारवां था
खामोश हो गई ग़जल, जब आप नहीं थे

हम भी थे बेज़ार कुछ ज़माने के करम से
ज़बीं पे पड़ गया बल, जब आप नहीं थे

हर ओर रोशनी थी, और बेनूर था जहां
हर नज़ारा गया छल, जब आप नहीं थे.........आशा गुप्ता 'आशु'


मन क्षोभ से भरा है..... कुछ घटनाएं कई सवाल खड़े कर देती हैं...और जबाव कहीं नहीं होता, किसी के पास नहीं होता.....

"मत चीखो, कोई सुन लेगा
मन का हर भेद गुन लेगा"
"देखो लोग क्या कहेंगे
तुम पर ही तो हसेंगे"
"अपनी आन बचा नहीं पाई
फिर भी न तुझे शर्म आई"
"चीखोगी, चिल्लाओगी
ऐसे में क्या पा जायोगी"
........................
यही कह कह के अपने
जीवन दुश्वार किया सबने
क्या लड़की होना दोष है
या सुन्दर दिखने में खोट है
जिस्म ही एक मकसद है
इस दुनिया की कैसी हद है
..........................
क्या हो गया मर्दों की बुद्धि को
मन की अंदर की शुद्धि को
आंखों का शर्म कहां गया
रिश्तों का मर्म कहां गया
अपने घर के आदर्शवादी
बाहर बन जाते हैं भोगी
............................
अपनी बहनों से प्यार करें
दूजे की बहनों का संहार करें
अपनी बेटी लगती प्यारी
दूजे की बेटी पर नज़र बुरी
लानत है ऐसे दरिन्दों पर
लानत है ऐसे जिन्दों पर
.....आशा गुप्ता 'आशु'